उत्तराखंड में लोकसभा सीट पर टिकट देने को लेकर आखिरकार कांग्रेस हाई कमान ने अंतिम फैसला लेते हुए प्रदेश की तीन लोकसभा सीटों पर टिकट फाइनल कर दिए हैं।
इसमें दो सीटों पर प्रत्याशी बदले गए हैं और एक सीट पर एक बार फिर 2019 में उतारे गए प्रत्याशी को ही मौका दिया गया है।
टिहरी लोकसभा सीट से जोत सिंह गुनसोला को टिकट दिया गया है, पौड़ी लोकसभा सीट से गणेश गोदियाल को चुनाव मैदान में उतर जा रहा है और अल्मोड़ा सीट से प्रदीप टम्टा को पार्टी ने टिकट दिया है।
हालांकि टिहरी लोकसभा सीट पर जोत सिंह गुनसोला को टिकट दिया गया है लेकिन इस सीट पर पिछले चुनाव में चली मोदी लहर के लिहाज से जोत सिंह गुनसोल को कमजोर प्रत्याशी के रूप में माना जा रहा है।
उधर दूसरी तरफ पौड़ी और अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने मजबूत चेहरों को उतारा है और माना जा रहा है कि इन दोनों ही सीट पर अब भाजपा और कांग्रेस के बीच अच्छी टक्कर देखने को मिलेगी।