कांग्रेस ने 3 ब्यूरोक्रेट्स को भ्रष्टाचार के मामले में किया चिन्हित, कांग्रेस सरकार में होगी जांच

उत्तराखंड में कांग्रेस ने धामी सरकार पर कई आरोप लगाते हुए तीन ब्यूरोक्रेट्स के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने इन तीन अधिकारियों को चिन्हित करते हुए साफ किया है कि यदि जिन मामलों की शिकायत आ रही है उन पर कोई गड़बड़ी होती है तो इन अधिकारियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी। बताया जा रहा है कि इसमें 2 आईएएस अधिकारी और एक आईपीएस अधिकारी हैं जिनको लेकर कांग्रेस अब आक्रामक रुख कर रही है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बताया कि राज्य में टैब खरीद को लेकर गड़बड़ी की कई शिकायतें मिल रही है यही नहीं अवैध खनन से लेकर सहकारिता विभाग में नियुक्ति तक की शिकायतें उन्हें मिली है, उधर चिकित्सा उपकरणों की खरीद में भी जबरदस्त गड़बड़ी की शिकायतें हैं, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि इन तीनों अधिकारियों को वे चेतावनी देना चाहते हैं कि सरकार के साथ इस गड़बड़ी में अपना सहयोग देना बंद करें, ऐसा नही होता है तो कांग्रेस सरकार में इन मामलों की जांच करवाई जाएगी और गड़बड़ी मिलने पर बड़ा एक्शन भी लिया जाएगा। और इन तीन अधिकारियों पर कार्रवाई होगी।

LEAVE A REPLY