उत्तराखंड में हरीश रावत के हाथ में कमान आने के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर टूट होने की संभावना बढ़ गई है, माना जा रहा है कि भाजपा कांग्रेस के कुछ विधायकों को अपनी पार्टी में शामिल करने जा रही है, इसमें पुरोला से विधायक राजकुमार केदारनाथ से मनोज रावत का नाम चल रहा है, हालांकि इन दोनों ही नेताओं ने इन चर्चाओं को गलत करार दे दिया है लेकिन बड़ी बात यह है कि पार्टी के अंदर भी यह चर्चाएं काफी जोर पकड़ रही हैं और शायद इसीलिए खुद कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने खुद मनोज रावत को फोन का चल रही चर्चाओं की जानकारी ली है।
वैसे कांग्रेस पार्टी के नेताओं की जानकारी के लिए यह भी बता दें कि चर्चाएं केवल इन्हीं नेताओं की नहीं बल्कि कुमाऊं के एक युवा नेता और, एक विधायक समेत चमोली जिले से एक वरिष्ठ नेता के भी पार्टी छोड़ने की चर्चाएं हैं। उत्तरकाशी जिले से राजकुमार के अलावा एक दूसरे वरिष्ठ नेता के रूप में भी कांग्रेस को झटका लग सकता है।
*हिलखंड*
*टिहरी जिले में अब कोरोना का बस 1 मरीज, आज का हेल्थ बुलेटिन -*