उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा थम नहीं रहा है.. बुधवार को भी प्रदेश में 11 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। इससे पहले मंगलवार को 11 मरीजों की मौत हुई थी, और सोमवार को 12 मरीज एक दिन में मरे थे। अब प्रदेश में मरने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या कुल 291 हो गई है। आपको बता दें कि प्रदेश में आज 836 नए संक्रमित मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज हरिद्वार में मिले हैं, यहां 220 कोरोना के मरीज 24 घंटे में मिले। देखिये कहाँ कितने आये हैं मामले ।
प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना का इस रेट पर कराएं इलाज- अब निजी अस्पतालों के लिए कोरोना का शुल्क तय