उत्तराखंड में कांग्रेस चुनावी तैयारियों के मामले में भाजपा से कितना पीछे रह गई है, इसका सबको अंदाजा है, लेकिन चुनावी वर्ष में भी पार्टी के नेताओं की हेकड़ी और वीआईपी कल्चर का मोह उनसे नही छूट रहा है… ताजा मामला रुद्रपुर का है, जहां एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पार्टी के ही महानगर अध्यक्ष से भिड़ गई.. सार्वजनिक रूप से महानगर अध्यक्ष को डांट लगाती इंदिरा हृदयेश ने ऐसी बातें कह दी की हर कोई वह सुनकर हैरान रह गया। दरअसल इंदिरा हृदयेश रुद्रपुर में पार्टी के कार्यक्रम में पहुंची थी जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह भी मौजूद थे। यहां कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही इंदिरा हृदयेश ने रुद्रपुर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष जगदीश तनेजा को डांटना शुरू कर दिया। इंदिरा हृदयेश ने कहा कि कार्यक्रम की जिम्मेदारी महानगर अध्यक्ष पर है और कार्यक्रम स्थल पर ना तो पंखा है और ना ही बैठने के लिए कुर्सियां.. इंदिरा हृदयेश ने अपने ही नेता पर हेकड़ी जमाते हुए कहा कि वह अपने सारे कार्यक्रम एयर कंडीशनर्स में करवाती है.. और उन्हें ऐसी व्यवस्थाएं बिल्कुल भी पसंद नहीं है। यदि प्रशासन की तरफ से परमिशन लेनी थी तो उनसे कहा जाता वह कलेक्टर से 50 नहीं 100-200 के लिए भी परमिशन दिलवा देती… खास बात यह है कि इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह चुपचाप बैठे रहे और इस मामले में वह हंसकर मामले को रफा दफा करने की कोशिश करते रहे।
उत्तराखंड सचिवालय में कोरोना का कहर जारी, शिक्षा सचिव भी हुए संक्रमित