उत्तराखंड के कई मंत्री, विधायक और अधिकारी अब तक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और हाल ही में शिक्षा विभाग भी सचिवालय में कोरोना के लिहाज से खतरे में जाता हुआ दिखाई दिया है। अब शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की भी कोरोना रिपोर्ट आ गई है। दरअसल हाल ही में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के स्टाफ के कुछ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद एहतियातन शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने भी अपनी कोरोना जांच करवाई है। और अब जो रिपोर्ट सामने आई है वह राहत भरी है। जानकारी के अनुसार शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि उनके स्टाफ में कुछ लोगों के संक्रमित होने के बाद वह फिलहाल लोगों से दूरी बनाकर रखेंगे वही उनके स्टाफ को भी कोरेंटिन किया गया है।
मदन कौशिक की अस्पताल से हुई छुट्टी, कोरोना से जंग जीते मंत्री
वीडियो-चुनाव सरपर लेकिन मैडम को चाहिए AC, तो ऐसे चुनाव लड़ेगी कांग्रेस