झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस विधायक ने दिया भाजपा को झटका, बड़ी संख्या में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए लोग

झबरेडा विधायक विरेन्द्र जाती के नेतृत्व से प्रभावित होकर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष अनुसूचित जाति विपिन कुमार साहित लगभग 200 लोगों ने उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा और नेताप्रतिपक्ष यशपाल आर्य की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस तरह झबरेड़ा विधानसभा में वीरेंद्र जाती ने भाजपा को तगड़ा झटका दिया है. लोकसभा चुनाव को लेकर भी माना जा रहा है कि इस तरह वीरद्र जाति का भाजपा के नेताओं को तोड़ना उनकी इस विधानसभा में एक बड़ी कामयाबी है।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी में स्वागत करते हुए उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलवाते हुए प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि भाजपा हर प्रदेश में समाज को बाटने का काम कर रही है उन्होनें कहा कि विभिन्न दलों से आये साथियों के कांग्रेस पार्टी में आने से संगठन को मजबूती मिलेगी। उन्होने कहा कि भाजपा के नाकारापन के कारण आज कांग्रेस पार्टी में शामिल होने वालों की संख्या से साफ जाहिर होता है कि भाजपा के कुशासन से समाज का हर तबका त्रस्त हो चुका है। उन्होंने कहा कि पिछले छः साल में राज्य का विकास ठप्प हो गया है तथा पूरे देश में भ्रष्टाचार एवं मंहगाई अपने चरम पर है। जीरों टोलरेंस की बात करने वाली भाजपा सरकार ने सरकारी संस्थाओं में नौकरियां बेचने का धन्धा शुरू कर दिया जो जगजाहिर हो चुका है एवं अपने करीब के रिस्तेदारों को बैगडोर से नौकरियॉं देने का काम किया। उन्होनें बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार के समय जिन जनहित की योजनाओं को शुरू किया गया था भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही उन्हें बंद कर दिया जिससे आम आदमी त्रस्त हो गया है। राज्य की जनता भाजपा के कुशासन से उबरना चाहती है।

सदस्यता ग्रहण करने वालों में रियाजुल, तौकीर पनियाली, नौशाद, दिलशाद, हरजौली झोझा, इंसम सिंह प्रधान पनियाली, सलमान अली युवा नेता, कदीर,, मुमताज, कामील, राव नदीम, सदाकत, यासीन, पप्पू, वकील मास्टर, विपिन कुमार पालिवाल, सुनील कुमार, शुभम कुमार, बाबूराम, मुकेश कुमार, सोनु कुमार, श्रवण कुमार, पंकज कुमार, आशीष, ओमवीर, सचिन कुमार, आशु कुमार, आकाशदीप, सदाकत हुसैन, तोकीर अहमद, मौ0 नौशाद, इसम सिंह, दिलशाद आदि शामिल थे।

 

 

 

LEAVE A REPLY