महाराष्ट्र सरकार और वहां के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बीच चल रही तनातनी का असर साफ दिखाई देने लगा है एक तरफ भगत सिंह कोश्यारी की तरफ से सरकार द्वारा भेजे जाने वाले तमाम बिलों पर हस्तक्षेप किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र की उद्धव सरकार ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को उनके दौरों के लिए स्टेट प्लेन देने से इनकार कर दिया है। इस मामले में राजनीति गर्म हुई और हरीश रावत ने साफ कर दिया कि राज्य में तमाम राज्यपाल मोदी राज में भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं और यदि राज्यपाल इस तरह काम करेंगे तो सरकारों की तरफ से इसी तरह से कदम उठाए जाएंगे।
उधर दूसरी तरफ मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस मामले पर महाराष्ट्र सरकार की खूब खिंचाई की है सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार संवैधानिक पदों और मर्यादाओं का उल्लंघन कर रही है और यह बेहद गलत हुआ है महाराष्ट्र की सरकार ने अपनी ताकत का दुरुपयोग किया है ऐसे में महाराष्ट्र जाने के लिए यदि भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड से स्टेट प्लेन मांगते हैं तो उत्तराखंड सरकार उन्हें स्टेट प्लेन मुहैया कराएगी।
*हिलखंड*
*भ्रष्टाचार के खिलाफ त्रिवेंद्र सरकार का एक और कड़ा संदेश, हरिद्वार और रुद्रप्रयाग जिले में इन मामलों की होगी जांच*
– https://hillkhand.com/another-strong-message-from-the-trivandra-government-against-corruption-these-cases-will-be-investigated-in-haridwar-and-rudraprayag-districts-ypsce/