कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा के नेतृत्व वाली केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा अधूरी रह गई..वैसे तो कांग्रेस आपदा के कारण इस यात्रा को स्थगित करने की बात कह रही है लेकिन भाजपा नेताओं का कहना है कि बाबा केदार कभी भी ऐसे लोगो को अपने दरवाजे तक नहीं पहुंचने देंगे जो उनके नाम पर राजनीति करते हैं.. और इसीलिए कांग्रेस को अपनी यात्रा को मजबूरन स्थगित करना पड़ा है। वैसे मानसून के इसी सीजन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केदारनाथ के कई दौरे कर चुके हैं, इस दौरान केदारनाथ धाम में व्यवस्थाओं को देखने के अलावा आपदा प्रभावितों को भी CM धामी मिल चुके है।
मुख्यमंत्री के लगातार दौरो के बीच कांग्रेस का बाबा केदार के धाम तक नहीं पहुंच पाना भाजपा बाबा की इच्छा बता रही है। पिछले 24 जुलाई को हरिद्वार हर की पौड़ी से शुरू हुई कांग्रेस की यात्रा दसवें दिन रुद्रप्रयाग के सीतापुर में ही रुक गई। हालांकि कांग्रेस ने सीतापुर से ही बाद में एकबार फिर यात्रा शुरू करने की बात कही है। उधर फिलहाल यात्रा को लेकर कांग्रेस का राजनीतिक मकसद अधूरी यात्रा के कारण पूरा नहीं हो पाया है।