शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने इस बड़े काम पर जताई ख़ुशी, जानिए शिक्षामंत्री की खुशी का राज

उत्तराखंड के लिए एक और खुशखबरी आई है, खासतौर पर उधम सिंह नगर जिले के निवासियों को केंद्र सरकार ने  सौगात दी है। दरअसल उधम सिंह नगर के बाजपुर ब्लॉक के अंतर्गत चकरपुर क्षेत्र में लंबित रेलवे लाइन अंडरपास की समस्या का निदान कर दिया गया है। इसको लेकर आज दिनांक 14 फरवरी 2021 माननीय विद्यालयी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा, प्रौढ़ शिक्षा, खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज मंत्री, उत्तराखंड सरकार अरविन्द पाण्डेय ने समस्त चकरपुर एवं गदरपुर वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। शिक्षा मंत्री ने बताया कि देश-प्रदेश के साथ गदरपुर भी निरंतर विकासोन्मुख है।

इसी क्रम में शिक्षा मंत्री अरविन्द पाण्डेय ने कहा कि आमजन की सुविधा और सुरक्षा हेतु चकरपुर अंडरपास के लिए ढाई करोड़ धनराशि स्वीकृत की गई थी। यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि, निरंतर संबंधित अधिकारियों से वार्ता के क्रम में आज रेल मंत्रालय द्वारा अंडरपास बनाने हेतु मंजूरी प्राप्त हो गई है। साथ ही शिक्षा मंत्री नेे बताया कि शीघ्र ही टेंडर प्रक्रिया द्वारा अंडरपास का निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।

*हिलखंड*

*फॉरेस्ट गार्ड पद के लिए दोबारा परीक्षाएं, वन विभाग से जुड़े इस पद को लेकर पढ़िए पूरी खबर*

 

 

– https://hillkhand.com/re-examinations-for-the-post-of-forest-guard-read-full-news-about-this-post-related-to-the-forest-department-ffnto/

 

 

LEAVE A REPLY