उत्तराखंड में दलबदल को लेकर राजनीति बेहद तेज होती दिख रही है, खास बात यह है कि भाजपा सरकार में मंत्री हरक सिंह रावत और विधायक उमेश शर्मा काऊ के कांग्रेस में जाने को लेकर कयास और भी तेज होने लगे हैं, दरअसल दिल्ली में एक साथ एक ही फ्लाइट से कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और मंत्री हरक सिंह रावत विधायक उमेश शर्मा काऊ रवाना हुए थे जिसके बाद दलबदल को लेकर चर्चाएं काफी तेज हो गई थी इसके बाद आज एक बार फिर हरक सिंह रावत के घर पर प्रीतम सिंह पहुंचे हैं यही नहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ब्रह्म स्वरूप ब्रह्मचारी भी मंत्री हरक सिंह रावत के यहां आए हैं इसके अलावा कांग्रेस के बाकी नेता भी हरक सिंह रावत के यहां पहुंचे। खास बात यह है कि हरक सिंह रावत के अलावा उमेश शर्मा काऊ भी उनके घर पर मौजूद है और माना जा रहा है कि बंद कमरे में एक बार फिर कांग्रेस में जाने को लेकर हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ की बातचीत चल रही है। हालांकि भाजपा में भी इन दोनों ही नेताओं को मनाने की कोशिश की जा रही है लेकिन मौजूदा स्थितियों से लगता नहीं है कि चुनाव तक यह दोनों नेता भाजपा में रुकने वाले हैं।
*हिलखंड*
*वन विभाग में इन कर्मचारियों के हुए प्रमोशन, देखिये सूची -*