हरीश रावत की इस बात से कांग्रेसियों को हो सकती है आपत्ति, मुख्यमंत्री के चेहरे पर कही ये बात

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने सोशल अकाउंट पर कुछ ऐसी बात लिख दी है जो उनके पार्टी में प्रतिद्वंद्वियों को बुरी लग सकती है। दरअसल हरीश रावत ने लिखा है कि सर्वे में तो उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर सबसे पसंदीदा चेहरा माना जा रहा है लेकिन इसमें उनकी पार्टी का कोई योगदान नहीं है योगदान शब्द को उन्होंने शक्ति शब्द से जाहिर किया है। इसके बाद वह लिखते हैं कि सत्ता की ताकत उन्हें बदनाम करने में लगी हुई है जबकि उनकी अपनी पार्टी में नेतृत्व को लेकर भारी असमंजस है। यही नहीं अपने और पराए दोनों ही उन्हें चुनावी पर्व से बाहर रखने की कोशिश कर रहे हैं। इन सभी बातों में उनका पूरा फोकस मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किए जाने पर है। कुल मिलाकर उनका निशाना वह लोग हैं जो पार्टी में उनके चेहरे को मुख्यमंत्री के रूप में घोषित किए जाने के पक्ष में नहीं है। पूर्व सीएम के शब्दों का सार कुछ इसी ओर इशारा करता हुआ दिखाई दे रहा है।

LEAVE A REPLY