उत्तराखंड में आज कोरोना के मामले बढ़े, कुल 3295 लोग हुए आज संक्रमित

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के सोमवार को 3295 नए मामले आए हैं उधर कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 रही। 2067 लोगो ने कोरोना ठीक होकर राहत की सांस ली। तो राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 18196 रही। सैंपल पॉजिटिविटी रेट आज 8.42% रहा।

राजधानी देहरादून में आज 987 नए मरीज मिले हैं। उधम सिंह नगर में 568 नए मामले आए, हरिद्वार जिले में 546 नए मामले आए…

LEAVE A REPLY