उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में अब बढ़ोतरी दिखाई देने लगी है राज्य में पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 100 के पार होने लगा है चिंता की बात यह है कि प्रदेश में अब आम लोग कोरोना की गाइडलाइन भूलने लगे हैं और कोरोना को गुजरा जमाना मानकर तमाम एहतियात भी कम होने लगे ऐसे में अब एक बार फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी बड़ी परेशानी बन सकती है। राज्य में शनिवार को कुल 118 कोरोना के मरीज मिले हैं जबकि एक कोरोना के मरीज की मौत भी हुई है। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या आज 53 रही है तो अब राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 577 हो गई है। सैंपल पॉजिटिविटी रेट राज्य में 9% है।
राज्य में सबसे ज्यादा मामले देहरादून में आए हैं देहरादून में आज 79 कोरोना के मरीज मिले हैं। इसके बाद हरिद्वार जिले में 15 और नैनीताल में 13 मरीज मिले हैं।