उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर प्रदेशवासियों के लिए चिंता बढ़ा दी है। राज्य में आज 748 कोरोना के मामले सामने आए हैं, इतनी बड़ी संख्या में मामले आने से प्रदेश में एक बार फिर हालात खतरे के निशान की तरफ बढ़ रहे हैं। राज्य में आज 05 मरीजों की मौत हो गयी है। प्रदेश में आज भी 327 मरीज है रिकवर हुए हैं जबकि अब भी एक्टिव मरीजों की संख्या 5384 है। उत्तराखंड में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 3.56% है और रिकवरी रेट भी 91.6 1% है।
उत्तराखंड में आज 748 नए मामलों में सबसे ज्यादा मामले एक बार फिर राजधानी देहरादून से ही रहे हैं। देहरादून में कुल 335 नए संक्रमण के मामले आए हैं दूसरे नंबर पर हरिद्वार जिला है जहां पर 229 कोरोना संक्रमण के मामले रहे उधम सिंह नगर में भी 73 संक्रमण के मामले आए हैं।
*हिलखंड*
*सीएम तीरथ सिंह ने त्रिवेंद्र को दिया एक और झटका, मंदिरों पर बड़ा निर्णय -*
सीएम तीरथ सिंह ने त्रिवेंद्र को दिया एक और झटका, मंदिरों पर बड़ा निर्णय