सीएम तीरथ सिंह ने त्रिवेंद्र को दिया एक और झटका, मंदिरों पर बड़ा निर्णय

उत्तराखंड में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को एक और झटका दिया है, सीएम तीरथ सिंह रावत ने एक और ऐसा फैसला करने की बात कही है जो त्रिवेंद्र सिंह रावत के फैसले के ठीक उलट है। दरअसल त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने नेतृत्व वाली सरकार में देवस्थानम बोर्ड गठित किया था और उसमें का 51 मंदिरों को भी शामिल किया था। जिसके बाद तमाम साधु-संतों और पंडों ने इसका विरोध किया था। आज हरिद्वार कुंभ क्षेत्र में जाने के बाद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यह साफ कर दिया है कि न केवल देवस्थानम बोर्ड से 51 मंदिरों को मुक्त किया जाएगा बल्कि बोर्ड के अस्तित्व को लेकर भी एक बार फिर से पुनर्विचार होगा, तीरथ सिंह रावत ने कहा कि साधु-संतों और पंडों को किसी भी स्तर पर नाराज नहीं किया जाएगा और ना ही उनकी सहमति के बिना कोई निर्णय लिया जाएगा। तीरथ सिंह रावत ने कहा कि वे जल्द ही संतो के साथ बैठक करके देवस्थानम बोर्ड को लेकर पुनर चिंतन करेंगे और उसके बाद ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू लगाने की तैयारी, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कही ये बात -*

 

 

उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू लगाने की तैयारी, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कही ये बात

 

LEAVE A REPLY