कोरोना से आज हुईं सबसे ज्यादा मौतें, मामले भी 5000 से ज्यादा

उत्तराखंड में कोरोना से आज सबसे ज्यादा मौतें हुई है राज्य में कुल 122 लोगों की 24 घंटे में मौत हुई है उधर पॉजिटिव केस भी 5654 आए हैं प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 55886 सैंपल पॉजिटिविटी रेट 4.89% है और अब तक 180521 लोगों को कोरोना हो चुका है।

राज्य में आज 122 लोगों की मौत हुई है इस तरह प्रदेश में मौतों का सिलसिला लगातार बढ़ने लगा है सबसे ज्यादा मौतें देहरादून में हुई है अब तक 1479 लोग मर चुके हैं नैनीताल में 391 लोग मर चुके हैं और हरिद्वार में 255 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

*हिलखंड*

*देहरादून आने वाले प्रवासी सबसे ज्यादा संक्रमित, बॉर्डर पर सैकड़ों लोगों के लिए जा रहे सैंपल -*

 

 

देहरादून आने वाले प्रवासी सबसे ज्यादा संक्रमित, बॉर्डर पर सैकड़ों लोगों के लिए जा रहे सैंपल

 

LEAVE A REPLY