उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मंगलवार को 14 नए मामले आए हैं और मंगलवार को कोरोना के एक मरीज की मौत भी हो गई। उधर 21 मरीज ऐसे हैं जिन्होंने मंगलवार को कोरोना का हरा दिया राज्य में 371 एक्टिव मरीज बाकी हैं।
राज्य में मंगलवार को 5 जिलों में किसी भी मरीज में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई है। राज्य में 7389 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। सबसे ज्यादा मरीज देहरादून में है जहां 163 संख्या है बाकी जगह मरीजों की संख्या 50 से कम है।
*हिलखंड*
*भाजपा में नही मिल रहा सम्मान, पार्टी छोड़ने की बनाई जा रही परिस्थिति -*
भाजपा में नही मिल रहा सम्मान, पार्टी छोड़ने की बनाई जा रही परिस्थिति