उत्तराखंड में 25 मई तक बढ़ाया जाएगा कर्फ्यू, संक्रमण के मामले नही हो रहे कम, जबकि स्वास्थ्य विभाग कर रहा कम सैंपलिंग

उत्तराखंड में राज्य सरकार की तरफ से कोरोना की रोकथाम के लिए 18 मई तक के लिए कर्फ्यू लगाया गया है लेकिन संभावित आंकड़ों में कमी ना आने के कारण अब इस कृत्य को 25 मई तक बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। सरकार में शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल की मानें तो 25 मई तक कर्फ्यू को बढ़ाने पर विचार हो रहा है इसके लिए 17 तारीख को मुख्यमंत्री के साथ बातचीत की जाएगी और उसके बाद 25 मई तक कर्फ्यू को बढ़ाया जाएगा। आपको बता दें कि प्रदेश में नए संक्रमण के मामलों में बेहद कम कमी आंकी गई है, यह स्थिति भी तब है जब प्रदेश में कोरोना जांच के लिए बेहद कम सैंपल भेजे जा रहे हैं। आंकड़े बताते हैं कि इस हफ्ते पिछले हफ्तों की तुलना में कम सैंपलिंग की गई है। शनिवार को भी राज्य में जांच के लिए कम सैंपल भेजे गए थे। इसके बावजूद 5000 से ज्यादा नए संक्रमण के मामले आए थे और 197 मरीजों की मौत हो गई थी। कर्फ्यू के बाद भी स्थिति या न सुधरने के कारण सरकार एक हफ्ता कोविड कर्फ्यू को बढ़ाने जा रही है।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में कम हुए कोरोना संक्रमण के मामले, मौत के मामलों में नहीं आई कमी -*

 

 

 

उत्तराखंड में कम हुए कोरोना संक्रमण के मामले, मौत के मामलों में नहीं आई कमी

 

LEAVE A REPLY