झारखंड से विधायक दीपिका पांडे सिंह को उत्तराखंड में कांग्रेस का सह प्रभारी बनाया गया है। यह वही दीपिका सिंह हैं जिन्होंने झारखंड के एक पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़कर उसकी खूब पिटाई करवाई थी। अब दीपिका Pandey Singh को उत्तराखंड कांग्रेस ने अपना प्रदेश सह प्रभारी बनाया है। दरअसल राज्य में फिलहाल देवेंद्र यादव प्रदेश के प्रभारी हैं और अब सह प्रभारी के तौर पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने उनकी नियुक्ति की है। दीपिका पांडे सिंह एक दबंग विधायक के रूप में जानी जाती है और झारखंड पुलिस में इस विधायक का अच्छा खासा खौफ भी दिखाई देता है। मारपीट में माहिर इस विधायक का वीडियो भी वायरल हुआ था। बरहाल देखना होगा कि दीपिका पांडे सिंह के प्रदेश सह प्रभारी बनने पर कांग्रेस को कितनी मजबूती मिलती है।
*हिलखंड*
*कोरोना कर्फ्यू खोलने के दबाव में सरकार, देहरादून-हरिद्वार-उधमसिंहनगर को राहत देने की तैयारी -*
कोरोना कर्फ्यू खोलने के दबाव में सरकार, देहरादून-हरिद्वार-उधमसिंहनगर को राहत देने की तैयारी