सीबीएसई की परीक्षा को लेकर छात्रों में संशय की स्थिति बनी हुई थी और इस संशय की स्थिति को अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बैठक के बाद खत्म कर दिया है। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद छात्रों की इंटरमीडिएट की परीक्षा पर फैसला लेते हुए इस परीक्षा को कैंसिल करने का निर्णय लिया है। दरअसल इंटरमीडिएट की परीक्षा को लेकर केंद्र सरकार को सुप्रीम कोर्ट में 2 दिन के भीतर जवाब देना था 3 जून को सुप्रीम कोर्ट में केंद्र की तरफ से अपना जवाब देना है ऐसे में आज केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को भी इस बैठक में रहकर परीक्षा को लेकर निर्णय लेना था लेकिन उनकी तबीयत अचानक खराब होने के बाद वह एम्स में भर्ती हो गए इसके बाद प्रधानमंत्री ने इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीबीएसई की 12वीं की परीक्षाओं को कैंसिल करने का फैसला लिया है। वैसे आपको बता दें कि कई राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं की तरफ से भी लगातार इस परीक्षा को कैंसिल किए जाने की मांग की जा रही थी इसके बाद आखिरकार इस पर फैसला हो गया है और 12वीं की सीबीएसई की परीक्षाएं नहीं होंगी।
*हिलखंड*
*कोरोना संक्रमण को लेकर आज भी आई राहत भरी खबर-जानिए आंकड़े -*