आईएफएस अधिकारियों की लड़ाई से परेशान है वन मंत्री हरक सिंह रावत- पढ़िए अधिकारियों को वन मंत्री ने क्या दी सलाह

उत्तराखंड में आईएफएस अधिकारी आपसी खेमेबाजी के कारण वन मंत्री हरक सिंह रावत की नींद हराम किए हुए हैं… शायद यही कारण है कि वन मंत्री को इन अधिकारियों की आपसी लड़ाई को लेकर ऐसा बयान देना पड़ा जो सार्वजनिक रूप से कम ही सुनने को मिलता है। दरअसल खबर है कि वन विभाग का मुखिया बनने के लिए आईएफएस अधिकारियों ने जमकर लॉबिग की, और इसके बाद जब सीनियरिटी के आधार पर मुख्यमंत्री दरबार से ही राजीव भरतरी के नाम पर मुहर लगा दी गई तो भी अंदरूनी खेमे बाजी का सिलसिला जारी रहा… अब वन मंत्री को यह आशंका है कि विभाग में गोपनीय बातों को भी आई एफ एस अधिकारी लीक कर रहे हैं.. वन मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि अधिकारियों को अपने ईगो को अलग रखकर काम करना होगा और मीडिया को बातें सार्वजनिक करने से भी बचना होगा। यह बात साबित करती है कि आई एफ एस अधिकारियों के बीच सरफुटव्वल का दौर जारी है। और यही कारण है कि अधिकारी वाइल्डलाइफ की जरूरी जिम्मेदारियों को भी ठीक से नहीं निभा पा रहे हैं।

*हिलखंड*

*देहरादून में शैलेंद्र द्विवेदी को लगा पहला कोरोना का टीका*

 

 

देहरादून में शैलेंद्र द्विवेदी को लगा पहला कोरोना का टीका

LEAVE A REPLY