कोरोना संक्रमण के कम हो रहे मामले, राज्य में 162 एक्टिव मरीज

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले धीरे-धीरे कम होते जा रहे हैं राज्य में सोमवार को 7 कोरोना के मामले सामने आए हैं जबकि किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है, सैंपल पॉजिटिविटी रेट में मामूली बढ़ोतरी हुई है और अब 0.07 प्रतिशत सैंपल पॉजिटिविटी रेट हो गया है। 16 मरीज कोरोना से मुक्त हुए हैं और एक्टिव मरीजों की संख्या 162 है।

उत्तराखंड में 7 कोरोना के मरीज मिले हैं, इसमें 2 मरीज देहरादून से 3 मरीज नैनीताल से एक मरीज पौड़ी गढ़वाल से और एक मरीज चमोली से मिला है। राज्य में 9 जिले ऐसे हैं जहां करो ना के एक भी मरीज नहीं मिला है।

*हिलखंड*

*चर्चा-विधायक उमेश शर्मा काऊ को रोकने में मिली कामयाबी! -*

 

चर्चा-विधायक उमेश शर्मा काऊ को रोकने में मिली कामयाबी!

LEAVE A REPLY