उत्तराखंड में भले ही भाजपा को दो तगड़े झटके लगे हो और पार्टी के दो नेता कांग्रेस में शामिल हो गए हो लेकिन भाजपा के लिए अच्छी बात यह है कि पार्टी विधायक उमेश शर्मा काऊ को पार्टी में ही रोकने में कामयाब हुई है। आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और विधायक संजीव आर्य ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम लिया है, हाल ही में यशपाल आने की नाराजगी को लेकर चर्चाएं चल रही थी जिसके बाद खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यशपाल आर्य के आवास पर पहुंचे थे, लेकिन डैमेज कंट्रोल काम नहीं आ पाया और यशपाल आर्य और उनके बेटे ने पार्टी छोड़ दी।
दिनभर चली इन चर्चाओं के बीच एक चर्चा और रही, जिसमें कहा गया कि विधायक उमेश शर्मा काऊ भी दिल्ली पहुंचे हैं और वे कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं, हालांकि इन चर्चाओं के बीच विधायक उमेश शर्मा के अनिल बलूनी से मिलने की खबरें सार्वजनिक हुई। हालांकि इन सभी बातों पर उमेश शर्मा काऊ ने घुमा फिरा कर खंडन करने की कोशिश की है। लेकिन राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि उमेश शर्मा काऊ कांग्रेस में शामिल होने के लिए निकल चुके थे, इस दौरान भाजपा नेता अनिल बलूनी ने किसी तरह उमेश शर्मा काऊ को कांग्रेस में जाने से रोका। अब देखना होगा इन चर्चाओं में कितना दम है और आने वाले दिनों में राजनीति का ऊंट किस करवट बैठता है।
*हिलखंड*
*भारतीय जनता पार्टी को लगा बड़ा झटका, इस मंत्री और विधायक ने छोड़ी भाजपा -*
भारतीय जनता पार्टी को लगा बड़ा झटका, इस मंत्री और विधायक ने छोड़ी भाजपा