नैनीताल
उत्तराखंड की यमुनोत्री विधानसभा सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण को हाई कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी पद से उन्हें हटाए जाने के आदेश पर रोक लगा दी है। आपको बता दें कि आचार संहिता लगने से ठीक पहले दीपक बिजल्वाण कांग्रेस में शामिल हुए थे और उनके कांग्रेस में शामिल होते ही सरकार ने उन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष पद से हटा दिया था। जिसके खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी।
सरकार की तरफ से 7 जनवरी को वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में उन्हें अध्यक्ष पद से हटा दिया था लेकिन अब चुनाव से पहले हाईकोर्ट ने उस आदेश पर रोक लगा दी है। हाई कोर्ट के रोक लगाने के आदेश के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार ने खुशी जाहिर करते हुए पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ने की बात कही है।