उत्तराखंड सचिवालय संघ के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जबकि 31 जुलाई को चुनाव के लिए मतदान होना है लिहाजा अभी से सचिवालय संघ में चुनाव लड़ने वाले तमाम प्रत्याशियों ने नामांकन करने के साथ ही सचिवालय कर्मचारियों को रिझाने की कोशिश अभी तेज कर दी है। वैसे तो अध्यक्ष और महासचिव समेत तमाम पदों पर चुनाव हो रहा है लेकिन सबसे ज्यादा चर्चाओं में सचिवालय संख्या अध्यक्ष दीपक जोशी है। दीपक जोशी पिछले लगातार तीन बार से सचिवालय संघ में अध्यक्ष के तौर पर कम कर रहे हैं लिहाजा हैट्रिक लगाने के बाद क्या वे चौथी बार भी अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज कर सकेंगे इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
सबसे बड़ी बात यह है कि दीपक जोशी ने आज अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करवाया है और एक दिन पहले ही सचिवालय कर्मचारियों के सचिवालय भत्ते में 35% की बढ़ोतरी को भी वह अपनी बड़ी उपलब्धि के तौर पर देख रहे हैं। जाहिर है कि अपने 3 साल के कार्यकाल को आगे रखकर दीपक जोशी चुनाव मैदान में उतरेंगे और चुनाव जीतने के लिए हर संभव कोशिश भी करेंगे। वैसे आपको बता दे कि इस बार सचिवालय संघ के चुनाव के लिए अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्यासी नामांकन करवा रहे हैं। जिसमें सबसे मजबूत दीपक जोशी ही माने जा रहे हैं। हालांकि चुनाव में अनिश्चितता हमेशा बरकरार रहती है और पल्ला कब किसकी तरफ झुक जाए कुछ नही कहा जा सकता।