Exclusive-डिग्री कॉलेजों को भी खोलने पर लगी मुहर- जानिए कब से खुल रहे हैं उत्तराखंड के कॉलेज और विश्वविद्यालय

उत्तराखंड में स्कूली शिक्षा को लेकर 10वीं और 12वीं के लिए स्कूल खोलने पर निर्णय हो चुका है..ऐसे में अब डिग्री कॉलेजों को कब तक खोला जाएगा..ये सवाल युवाओं के बीच लगातार चर्चा का सबब बना हुआ था..लेकिन अब डिग्री कॉलेजों को खोलनेके लिए भी अंतिम मुहर लगा दी गई है। सचिवालय में आज उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत की अध्यक्षता में कुलपतियों की बैठक आहूत की गई, जिसमें परीक्षा परिणामों को घोषित करने, राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालयों की रैंकिंग समेत विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को खोले जाने के मद्देनजर चर्चा की गई।।

31 अक्टूबर तक उच्च शिक्षा के तहत सभी परीक्षाओं के परिणाम होंगे घोषित

प्रदेश में डिग्री कॉलेजों में अब तक हुई सभी परीक्षाओं के परिणाम 31 अक्टूबर तक घोषित कर दिए जाएंगे.. सचिवालय में हुई बैठक के दौरान तमाम कुलपतियों के साथ उच्च शिक्षा मंत्री ने बातचीत के दौरान इस पर अंतिम मुहर लगाई। बैठक के दौरान तय किया गया कि 31 अक्टूबर तक सभी परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए जाएं ताकि छात्रों को दूसरी परीक्षाओं या कार्यों को लेकर परीक्षा परिणामों का इंतजार ना करना पड़े।

10 विश्वविद्यालयों को राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग दिलाने की कोशिश

बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया कि प्रदेश में विश्वविद्यालयों को राष्ट्रीय रैंकिंग के लिए अप्लाई करवाया जाएगा और इस बार 10 विश्वविद्यालयों को राष्ट्रीय स्तर पर रैंकिंग हासिल हो सके इसके लिए भी प्रयास किए जाएंगे। आपको बता दें कि इससे पहले प्रदेश के 2 विश्वविद्यालयों को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन रैंकिंग हासिल हुई है।

डिग्री कॉलेज खोले जाने के लिए केंद्रीय गाइडलाइन का इंतजार लेकिन 2 नवंबर से कॉलेज खोलने पर लगी मुहर

उत्तराखंड में डिग्री कॉलेज पूरी तरह से खोले जा रहे के लिए भी बैठक में विचार किया गया। बैठक के दौरान तमाम कुलपतियों ने भी जल्द से जल्द कॉलेज खोलने पर अपनी सहमति जताई। जानकारी के अनुसार प्रदेश में सभी डिग्री कॉलेजों को खोलने के लिए 2 नवंबर की तारीख तय की गई है। हालांकि अभी सरकार को केंद्रीय गाइडलाइन का उच्च शिक्षा के क्षेत्र में क्या निर्णय होता है इसको लेकर इंतजार है। लेकिन पुष्ट सूत्रों के मुताबिक 2 नवंबर से डिग्री कॉलेजों को खोलने पर सहमति बन चुकी है। इसके बाद मुख्यमंत्री से विचार विमर्श करने के बाद इस पर अंतिम मुहर लगा दी जाएगी।

 

 

उत्तराखंड में 18 कोरोना मरीज़ों की मौत, आज 423 कोरोना के नए मामले

 

LEAVE A REPLY