यमुनोत्री-केदारनाथ जाने के लिए श्रद्धालुओं को यहां लेनी होगी इजाजत, कोरोना से पीड़ित रहे और 60 साल से अधिक उम्र वालों के लिए ये आदेश

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को लेकर सरकार आए दिन नए आदेश जारी कर रही है कभी सीमित श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर आदेश जारी होता है तो कभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने से जुड़े निर्देश दिए जाते हैं। इस बार श्रद्धालुओं के यमुनोत्री और केदारनाथ धाम जाने को लेकर आदेश दिया गया है, इसके तहत अब कोरोना से पीड़ित रहने वाले श्रद्धालुओं को डॉक्टर्स की तरफ से फिट होने का भरोसा मिलने के बाद ही ऐसे श्रद्धालुओं को केदारनाथ या यमुनोत्री यात्रा के लिए अनुमति दी जाएगी। यही नहीं 60 साल से अधिक उम्र के श्रद्धालुओं को भी केदारनाथ और यमुनोत्री जाने से पहले चिकित्सकों की अनुमति आवश्यक होगी।

साफ है कि सरकार की तरफ से जिस तरह अब डॉक्टर की राय को अनिवार्य किया जा रहा है, उसके बाद श्रद्धालुओं की फिटनेस अनिवार्य होगी और कोरोना के मरीज और 60 साल से अधिक उम्र के जो लोग फिट नहीं पाए जाएंगे उन्हें बिना दर्शनों के ही वापस भी जाना पड़ सकता है।

LEAVE A REPLY