डीएफओ की होगी अकॉउंटीयबिल्टी, बड़े लोगों के वन क्षेत्र में कब्जे हटाने को चलाई जाएगी ड्राइव, भ्रष्ट अधिकारियों के निलंबन के निर्देश-सुबोध उनियाल

उत्तराखंड वन विभाग मिलने के बाद वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि वह इस बार विभाग मिलने के साथ में सबसे पहले वनाग्नि को लेकर काम करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जंगलों में आग की घटनाएं दिखने लगी है लिहाजा उनकी तरफ से अधिकारियों को सीधे तौर पर निर्देशित कर दिया गया है कि वनों में आग को लेकर डीएफओ की अकॉउंटीयबिल्टी तय की जाएगी। यानी अब जंगलों में आग लगी तो इसके सीधे जिम्मेदार डीएफओ होंगे।

वन विभाग में बड़े अधिकारियों पर जिन पर जांच हुई है और वे दोषी पाए गए हैं ऐसे अधिकारियों के खिलाफ निलंबन से लेकर कंपलसरी रिटायरमेंट की कार्यवाही की जाएगी। ऐसे अधिकारियों की फाइल भी वन मंत्री की तरफ से मंगाई गई है।

उत्तराखंड वन विभाग में वन मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि उनकी तरफ से निर्देशित किया गया है कि जिन क्षेत्रों में बड़े लोगों या बड़े कब्जे किए गए हैं वहां पर अभियान चलाए जाएंगे और ऐसे कब्जों को खाली किया जाएगा।

LEAVE A REPLY