कोरोना के कारण स्कूलों को बंद करने पर बोले शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय, स्कूल बंद रखने पर हो सकता है विचार

देश भर की तरह उत्तराखंड में भी कोरोना के बढ़ रहे मामलों पर शिक्षा विभाग चिंतित दिखाई दे रहा है, राज्य ने स्कूलों को खोले जाने का निर्णय तो ले लिया है लेकिन कोरोना के आंकड़े बढ़े तो स्कूलों तक भी इसका खतरा बढ़ जाएगा। लिहाजा शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने स्पष्ट कर दिया है कि बच्चों की जिंदगी की कीमत पर स्कूलों को खुला नही रखा जाएगा। हालाकिं शिक्षा विभाग स्कूलों को खोलना चाहता है लेकिन यदि स्कूलों में भी संक्रमण का खतरा दिखाई देगा तो स्कूलों को बंद करवाया जाएगा। राज्य ने करीब 23 हज़ार सरकारी, निजी स्कूल हैं और खासतौर पर मैदानी जिलों में कोरोना तेजी से फैल रहा है। इस लिहाज से देखा जाए तो राज्य में इसी तरह मामले बढ़े तो आने वाले दिनों में स्कूलों को बंद किए जाने पर भी निर्णय ले सकते हैं। फिलहाल स्कूल खोले जा रहे हैं और कोविड-19 की गाइड लाइन के लिहाज से इन्हें संचालित भी किया जा रहा है।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में एलटी परीक्षा देने वाले युवाओं के लिए खबर, आयोग ने परीक्षा की तारीख की घोषित -*

 

 

 

उत्तराखंड में एलटी परीक्षा देने वाले युवाओं के लिए खबर, आयोग ने परीक्षा की तारीख की घोषित

LEAVE A REPLY