धामी कैबिनेट अब 17 दिसम्बर को होगी, कर्मचारियों की मांगों के पूरा होने की उम्मीद

उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार की कैबिनेट 17 दिसंबर के लिए प्रस्तावित की गई है अब धामी सरकार 17 दिसंबर को विभिन्न मुद्दों पर कैबिनेट की बैठक में चर्चा करेगी वैसे तो इस कैबिनेट में आने वाले सभी प्रस्ताव बेहद खास होंगे लेकिन कर्मचारियों की नजर उनकी मांगों से जुड़े मुद्दों पर होगी दरअसल राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक है लिहाजा उत्तराखंड में पुष्कर सिंह धामी सरकार कैबिनेट में कुछ लोकलुभावन फैसले और कर्मचारियों के हित से जुड़े प्रस्ताव भी ला सकती है।

पिछली कैबिनेट में अतिथि शिक्षकों से लेकर दूसरे कर्मचारियों को भी कुछ मामलों में राहत देने का काम किया गया था ऐसे में अब उपनल से लेकर संविदा कर्मचारी और राज्य कर्मचारी भी इस कैबिनेट पर नजरें बनाए हुए हैं उम्मीद की जा रही है कि इस कैबिनेट में कर्मचारियों की मांगों से जुड़े कुछ बड़े मुद्दे रखे जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY