उत्तराखंड के नए गृह सचिव दिलीप जावलकर बनाए गए हैं.. शासन मे कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है। आपको बता दे की हाल ही में इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया ने उत्तराखंड के गृह सचिव को हटाने के आदेश दिए थे। गृह सचिव रहे शैलेश बगौली मुख्यमंत्री के सचिव भी है लिहाजा वह निर्वाचन आयोग के नियम के तहत इस पद पर उपयुक्त नहीं थे। इसी को देखते हुए इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया ने शैलेश बगौली को हटाने का आदेश दिया था।
शैलेश बगौली को हटाने के बाद तीन वरिष्ठ अधिकारियों का पैनल तैयार किया गया था, जिसमें से दिलीप जावलकर का नाम तय किया गया है। दिलीप जावलकर इससे पहले वित्त की जिम्मेदारी भी देख रहे हैं।
हैरानी की बात यह है कि इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया की तरफ से चुनाव आचार संहिता से पहले ही अधिकारियों की नियुक्तियों को लेकर नियमानुसार बदलाव करने के निर्देश दिए गए थे लेकिन इसके बावजूद शैलेश बगौली के दो पदों पर होने को लेकर कार्मिक विभाग ने कोई ध्यान नहीं दिया। राज्य के लिए यह बड़ी बात है कि इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया को उत्तराखंड के गृह सचिव को हटाने का आदेश करना पड़ा। हालांकि उत्तराखंड के साथ ही देश के 6 राज्यों के लिए भी इसी तरह के आदेश भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से किए गए हैं।