त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान शुरू हो गया है, कई मतदान केंद्रों पर तो सुबह करीब 7 बजे से ही लोग लाइन में लगना शुरू हो गए थे, जिसके बाद सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया है, वहीं लाइन में लगे लोग अपनी-अपनी बारी का इन्तेजार कर रहे हैं, वहीं मतदान केन्द्रो पर पुलिस फोर्स भी तैनात है।
वहीं नारसन, भगवानपुर ब्लॉक के कई गांव मैं बने मतदान केंद्रों पर लोग पहुंच रहे हैं, हालांकि अभी तक मतदान केंद्र पर भीड़-भाड़ नहीं दिख रही है, लेकिन कुछ देर बाद मतदान केंद्रों पर भीड़ जुटने की उम्मीद है, मतदान केंद्रों के बाहर भारी पुलिस बल भी तैनात है,अधिकारी और खुफिया विभाग के लोग पल-पल की जानकारी ले रहे हैं, एसपी देहात प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि मतदान केंद्रों पर भारी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं।
बताते चलें, हरिद्वार जनपद में 44 जिला पंचायत सीटों पर चुनाव होना है, 221 क्षेत्र पंचायत व 318 ग्राम पंचायत सीटों पर आज चुनाव होना है, वहीं शाम 5 बजे तक मतदान चलेगा, वहीं 28 सितम्बर को मतगणना होगी, वहीं 134 सेक्टर,18 जोन, 6 सुपर जोन,1496 बूथ पर चल रहा मतदान।