तबादला और पोस्टिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाले शिक्षा विभाग में एक ऐसा आदेश हुआ है जिसमें तबादला नीति का तोड़ निकालने वालों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। दरअसल राज्य में तबादला नीति लागू है और इसके तहत सुगम और दुर्गम में शिक्षकों के साथ विभाग के कर्मचारियों के तबादले किए जाते हैं। लेकिन जिस तरह हर नियम के बनने से पहले उसे तोड़ने का रास्ता निकाल लिया जाता है उसी तरह शिक्षा विभाग में अटैचमेंट को भी इसी रूप में इस्तेमाल किए जाने का प्रयास किया जा रहा है।
शिक्षा विभाग में मूल तैनाती से बचने के लिए अटैचमेंट का रास्ता अपनाकर दुर्गम क्षेत्रों से खुद को दूर रखने की कोशिश भी की जाती रही है। हालांकि शासन स्तर पर अटैचमेंट खत्म किए जाने के निर्देश पूर्व में भी होते रहे हैं लेकिन इसके बावजूद तमाम विभागों में अटैचमेंट जरूरत के लिहाज से हुए हैं। इन्हीं स्थितियों को देखते हुए शिक्षा विभाग में सभी अटैचमेंट खत्म करने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने इस संदर्भ में आदेश जारी करते हुए महानिदेशालय स्तर से मंडल जिला और ब्लॉक स्तर पर हुए सभी अटैचमेंट खत्म किए जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।