उत्तराखंड में नए कैबिनेट मंत्रियों में नए चेहरों को लेकर कयास बाजी जारी है इसमें नए चेहरों के रूप में जिन नामों पर अब तक मुहर लग चुकी है उसमें जो नाम बताए जा रहे हैं वो ये हैं। खास बात यह है कि धन सिंह रावत के भी मंत्री पद से हाथ धोए जाने की चर्चाएं हैं।
बंशीधर भगत
बिशन सिंह चुफाल
गणेश जोशी
यतिस्वरानंद और सुरेश राठोर में से एक
*हिलखंड*
*तीरथ सिंह की टीम में ये होंगे नए चेहरे, शाम 5:00 बजे राजभवन में होगी शपथ -*
तीरथ सिंह की टीम में ये होंगे नए चेहरे, शाम 5:00 बजे राजभवन में होगी शपथ