उत्तराखंड में अब शादी समारोह या दूसरे घर के कार्यक्रमों में अपने मेहमानों को शराब पिलाना आसान हो गया है.. आबकारी विभाग ने नियमों को आसान करते हुए घर पर मेहमानों को शराब पिलाने के नियमों को शिथिल किया है… दरअसल नए आबकारी नियमों के तहत अब यदि किसी व्यक्ति के घर पर कोई समारोह यह कार्यक्रम होता है तो वह ऑनलाइन आबकारी कार्यालय में घर पर बार चलाने की परमिशन ले सकता है। इसके लिए महज ₹2000 रुपए की फीस व्यक्ति को देनी होगी और यह जानकारी देनी होगी कि उसके यहां इस कार्यक्रम में कितने मेहमान शामिल होने वाले हैं इसके अलावा उक्त व्यक्ति को आसपास के ही शराब की दुकान से शराब खरीदनी होगी। उधर वेडिंग प्वाइंट के लिए बार चलाने हेतु रजिस्ट्रेशन की फीस ₹5000 रखी गई है।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में कोरोना का लेकर आज का ताजा अपडेट*
– https://hillkhand.com/todays-latest-update-about-corona-in-uttarakhand-sijsx/