उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के रविवार को 82 नए मामले आए। जबकि दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई। युटुब देखने में यह आंकड़े बेहद कम है और तेजी से आंकड़ों में कभी भी आकर गई है लेकिन सवाल यह उठ रहा है कि कहीं कम सैंपल जांच होने से तो आंकड़ों में कमी नहीं आई है। हेल्थ बुलिटिन में जारी आंकड़ों पर ही गौर करें तो रविवार को कुल 16937 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।
उधर रिपोर्ट में आ जाए आंकड़ों को जोड़ें तो 19293 नेगेटिव मरीज मिले हैं और 82 पॉजिटिव इस तरह करीब 20350 सैंपल रविवार को टेस्ट हुए। जबकि यह आंकड़ा करीब 30,000 या इसे भी ज्यादा सैंपल जांच का होना चाहिए था। दूसरा आंकड़ा सैंपल पॉजिटिविटी का है अब भी राज्य में सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.22 प्रतिशत है यानी कुल सैंपल में 6.22 प्रतिशत लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं जो कि चिंता की बात है। इस तरह आंकड़ों के लिहाज से तो हालात सामान्य हो रहे हैं लेकिन आंकड़ों की बारीकियों का अध्ययन करें तो हालात अब भी सामान्य नहीं हुए हैं।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड में 1 हफ्ते और बढ़ने जा रहा है कर्फ्यू, जानिए किनको मिलने जा रही है छूट -*
उत्तराखंड में 1 हफ्ते और बढ़ने जा रहा है कर्फ्यू, जानिए किनको मिलने जा रही है छूट