उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में भारी कमी, देखिये क्या हैं आंकड़े

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में भारी कमी आई है राज्य में आज 2903 नए करो ना के मामले आए हैं, उधर मरने वालों की संख्या भी 64 रही है। राज्य में 8164 मरीज ठीक हुए हैं जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 57929 हो गई है। रिकवरी परसेंटेज अब 77.76 परसेंट हो गया है। और सैंपल पॉजिटिविटी रेट 6.94% हो गया है।

प्रदेश में 2903 नए मरीज मिले हैं, 24 घंटे के अंतराल में आए इस आंकड़े में अकेले Dehradun में 610 मरीज मिले। हरिद्वार में 465 नए संक्रमित मरीज मिले। देश में अब तक 5734 लोगों की मौत हुई है इसमें 2877 मौत देहरादून में हुई है।

*हिलखंड*

*देहरादून में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन हुए खत्म, CMO कार्यालय पर लोगों ने किया हंगामा -*

 

 

देहरादून में ब्लैक फंगस के इंजेक्शन हुए खत्म, CMO कार्यालय पर लोगों ने किया हंगामा

LEAVE A REPLY