शिक्षा मंत्री की गंभीरता के कारण तेजी से आगे बढ़ा ये काम, अब छात्रों के प्रवेश के हुए आदेश

उत्तराखंड में अटल उत्कृष्ट विद्यालयों को सीबीएसई की मान्यता समेत इन्हें जल्द से जल्द प्रारंभ करवाने के प्रयास सफल होते नजर आ रहे हैं। खुद शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अटल उत्कृष्ट विद्यालय को लेकर जो गंभीरता दिखाई है उसके बाद विद्यालयों को शुरू किए जाने में बेहद तेजी दिखाई दी है, इसी का नतीजा है कि अब इन विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाने की तैयारी की जा रही है। इसी कड़ी में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने अब शिक्षा सत्र शुरू होते ही अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में भी प्रवेश प्रक्रिया को शुरू किए जाने के निर्देश दिए हैं। इसमें कक्षा 6,9 और 11वीं में छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। शिक्षा मंत्री के इन निर्देशों के क्रम में निदेशक की तरफ से भी सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेज दिया गया है ताकि अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। आपको बता दें कि इससे पहले सीबीएसई की मान्यता और दूसरी औपचारिकताओं को लेकर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे कई दौर की बैठक अधिकारियों की ले चुके हैं और यही वजह रही कि इस काम में काफी तेजी से प्रगति की गई है।

*हिलखंड*

*मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आइसोलेशन से आए बाहर, आम लोगों से मिल समस्याओं को जाना -*

 

 

 

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आइसोलेशन से आए बाहर, आम लोगों से मिल समस्याओं को जाना

 

 

LEAVE A REPLY