टिहरी और उत्तरकाशी जिले में आया भूकंप, भूकंप की तीव्रता रही 3.8

उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं इस बार ही झटके प्रदेश के टिहरी जिले में आए हैं खबर है कि रविवार को सुबह टिहरी गढ़वाल के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं हालांकि भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 3.8 मापी गई है…

भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते टिहरी जिले में कहीं से भी फिलहाल किसी नुकसान की सूचना नहीं है। नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी के अनुसार सुबह 2:02 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं भूकंप के झटके उत्तरकाशी जिले के कई हिस्सों में भी लोगों ने महसूस किए हैं।

तीव्रता का भूकंप 3.8, 05-12-2021 को, 02:02:47 IST, अक्षांश: 30.61 और लंबा 78.82, गहराई10 किमी, स्थान टिहरी गढ़वाल, उत्तराखंड, एनसीएस ने ट्वीट किया।

LEAVE A REPLY