उत्तराखंड/ऋषिकेश
ऋषिकेश से पहाड़ों की तरफ रुख करते समय हम जिन पहाड़ों का लुफ्त लेते हैं वो अब दरकने लगे हैं..सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में पूरा पहाड़ ही गिरता दिखाई दे रहा है..इसे ऋषिकेश के थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत शिवपुरी के समीप का बताया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि अचानक पहाड़ का एक बड़ा हिस्सा भरभराकर सड़क पर गिर रहा है..बताया जा रहा है कि इससे ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग बन्द हो गया है। जानकारी के अनुसार शिवपुरी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है और इसी दौरान पहाड़ का एक हिस्सा गिर कर नीचे आ गया।
उत्तराखंड में आज आये कोरोना के 400 से ज्यादा मामले-देखिये जिलेवार रिपोर्ट
रात 8 बजे के बाद लॉकडाउन लेकिन शराब की दुकानें 11 बजे तक खुलेंगी-आदेश जारी