देहरादून समेत तमाम राज्यों में चल रही एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट की रेड पर नए तथ्य सामने आए हैं.. हालांकि अब तक कई तरह की चर्चा की जा रही थी लेकिन अब एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने आधिकारिक जानकारी साझा कर दी है। ED मुख्यालय की तरफ से एक दिन पहले ही हुई छापेमारी की जानकारी साझा की गई है। दरअसल प्रवर्तन निदेशालय ED ने ने बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत समेत उनके कई करीबियों और आईएफएस अधिकारियों के घर में छापेमारी की थी। छापेमारी के करीब 24 घंटे बाद ईडी ने स्पष्ट किया है कि छापेमारी के दौरान करीब 1 करोड़ 10 लाख की नगदी बरामद की गई है। इसके अलावा 80 लख रुपए की कीमत के आभूषण,₹1000000 की विदेशी मुद्रा बरामद हुई है।
इसके अलावा बैंक लॉकर, डिजिटल उपकरण और अचल संपत्तियों के भारी संख्या में दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। ED की टीम ने कल 17 जगह पर छापेमारी की कार्रवाई की थी। इस दौरान हरक सिंह रावत की सहसपुर में खरीदी गई जमीन पर गड़बड़ी सामने आई है। इसके अलावा ईडी ने टेंडर में भी अधिकार क्षेत्र से आगे बढ़कर अधिक कीमत पर टेंडर किए जाने की जानकारी दी है।
हालांकि ED की जांच अभी जारी है। ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही कुछ नए खुलासे भी इसमें हो सकते हैं।