सरकार ने अब सोमवार, मंगलवार और बुधवार को भी सरकारी कार्यालय बंद रखने के जारी किए आदेश, अब 26,27 और 28 अप्रैल को भी बंद रहेंगे ऑफिस

उत्तराखंड सरकार ने हाल ही में 3 दिनों तक सरकारी कार्यालयों को बंद करने के आदेश दिए थे जिसमें शुक्रवार शनिवार और रविवार का दिन शामिल था। राज्य सरकार की तरफ से अब इस फैसले पर कार्यालयों को बंद करने को लेकर एक और आदेश जारी किया गया है। सोशल मीडिया पर जारी हो रहे एक पत्र के आधार पर राज्य में अब सोमवार मंगलवार और बुधवार को भी सभी सरकारी कार्यालयों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

इस आदेश के अनुसार राज्य सरकार और शासन की तरफ से विचार करने के बाद सरकारी कार्यालयों को बंद रखने के आदेश में विस्तार करते हुए अब 26 27और 28 अप्रैल को भी 3 दिनों तक सरकारी कार्यालयों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश के अनुसार किसी भी कर्मचारी को मोबाइल स्विच ऑफ नहीं करने के लिए कहा गया है और आवश्यकता पड़ने पर कभी भी कर्मचारी कार्यालय बुलाए जाने की भी बात आदेश में कही गई है।

*हिलखंड*

*राज्य में 2:00 बजे के बाद बंद हो जाएंगी शराब की दुकान, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिए निर्देश -*

 

 

 

राज्य में 2:00 बजे के बाद बंद हो जाएंगी शराब की दुकान, मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने दिए निर्देश

 

LEAVE A REPLY