शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने लगवाई कोरोना की पहली डोज

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच राज्य के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई है। देहरादून स्थित दून मेडिकल कॉलेज में शिक्षा मंत्री ने कोरोना वैक्सीन लगवाई। इस दौरान शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि वह पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं। गुरु ने कहा कि लोगों को कोरोना वैक्सीन को लेकर किसी भी तरह का संशय या भ्रांति को मन में नहीं रखना चाहिए और भारत में बनी कोविशिल्ड वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है।

दूसरी खबर पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी को लेकर है, सुरेंद्र सिंह नेगी को कोरोना संक्रमण हुआ है। खास बात यह है कि सुरेंद्र सिंह नेगी एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए हैं जहां बताया जा रहा है कि उनका इलाज चल रहा है। जहां उनका स्वास्थ्य स्थिर है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री के निजी अस्पताल में भर्ती होने को लेकर लोगों का कहना है कि यदि अपने कार्यकाल में उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुधारा होता तो उन्हें निजी अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ती। बरहाल पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी की पत्नी की रिपोर्ट नेगेटिव बताई जा रही है।

LEAVE A REPLY