स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजधानी देहरादून की शराब की दुकानों को बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं…जिलाधिकारी देहरादून डॉ आशीष श्रीवास्तव ने आदेश जारी करते हुए जिले में 14 अगस्त की रात 8 बजे से 15 अगस्त को पूरे दिन शराब की दुकानें बंद रखने के आदेश दिए हैं। इस समय के दौरान पूरे दिन जिले की सभी देशी विदेशी मदिरा व स्प्रीट के अनुज्ञापन को पूर्णतया बंद रखने के आदेश दिए हैं। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने जिला आबकारी अधिकारी को भी संबंधित आदेश का पालन कराने के लिए कहा गया है। इसके अलावा एसएसपी देहरादून और सभी थानाध्यक्षों को भी जनपद की सभी देसी विदेशी मदिरा की दुकानों की बंदी एवं अवैध रूप से होने वाली मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए।