कर्फ्यू खुलने के बाद भी संक्रमण की संख्या हो रही कम, कोरोना संक्रमण पर आज की रिपोर्ट

कोरोना संक्रमण को लेकर आंकड़ों में लगातार कमी आ रही है अच्छी बात यह है कि कर्फ्यू में ढील के बावजूद भी अब संक्रमण की संख्या में कमी आई है। राज्य में शुक्रवार को 287 नए मामले आए हैं उधर मरने वाले मरीजों की संख्या 21 रही है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट अब भी 6.63% है। उधर संक्रमण से बाहर आने वालों की संख्या 1614 है। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 5277 है। और रिकवरी परसेंटेज 94.67 प्रतिशत है।

प्रदेश में शुक्रवार को 287 नए मरीज मिले हैं जिसमें 93 मरीज देहरादून से हैं। खास बात यह है कि आज सभी जगह पर 100 से कम मामले सामने आए हैं देहरादून जिले को छोड़ दिया जाए तो बाकी जिलों में आंकड़ा 50 से भी कम रहा है। सबसे कम मरीज रुद्रप्रयाग जनपद में मिले हैं। यहां पर पांच संक्रमित नए मरीज मिले।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड में 2 आईएएस और 10 पीसीएस अधिकारियों के तबादले -*

 

 

उत्तराखंड में 2 आईएएस और 10 पीसीएस अधिकारियों के तबादले

 

LEAVE A REPLY