उत्तरकाशी जिले के डुंडा तहसील अंतर्गत धनारी पट्टी में पिछले लंबे समय से कच्ची शराब का धंधा खूब फल फूल रहा है, इसी की जानकारी आबकरी विभाग को भी मिली थी.
..जिसके बाद आबकारी विभाग ने छापेमारी कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। आपको बता दें कि जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आबकारी विभाग इन दिनों तमाम क्षेत्रों में अवैध शराब के व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए छापेमारी की कार्रवाई कर रहा है।
इसी के तहत ग्रामीणों की शिकायत पर आबकारी विभाग और जिला प्रशासन ने धनारी पट्टी स्थित ईड और खोलिया गांव क्षेत्र में छापेमारी की तो मौके पर हजारों लीटर कच्ची शराब बनाने वाली लहन बरामद हुई वही इस क्षेत्र में आबकारी विभाग ने दर्जनों शराब बनाने वाली भाटियां नष्ट आबकारी विभाग की माने तो अब इस क्षेत्र में लगातार शराब बनाने वाले व्यक्तियों के खिलाफ दबिश देकर कार्यवाही की जाएगी।
*हिलखंड*
*उत्तराखंड पुलिस के ग्रेड पे पर ये निर्णय संभव, मांगे पूरी होना दिख रहा मुश्किल -*
उत्तराखंड पुलिस के ग्रेड पे पर ये निर्णय संभव, मांगे पूरी होना दिख रहा मुश्किल