उत्तराखंड में कर्मचारियों को महंगाई भत्ता मिलने की उम्मीद, आज कैबिनेट में निर्णय संभव

उत्तराखंड में कर्मचारियों को महंगाई भत्ता दिए जाने से जुड़ा मामला आज कैबिनेट की बैठक में आ सकता है, आपको बता दें कि कर्मचारियों को जनवरी से महंगाई भत्ता दिया जाना था, ऐसे में 4 महीने का एरियर कर्मचारियों को जल्द मिल सकता है। आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पहले ही कर्मचारियों के महंगाई भत्ते से जुड़ी फाइल को मंजूरी दे चुके हैं अब इससे जुड़ा प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में रह सकता है।

कैबिनेट की बैठक में चारधाम यात्रा से जुड़े कुछ बड़े फैसले हो सकते हैं दरअसल राज्य में इन दिनों चार धाम यात्रा चल रही है लिहाजा कुछ महत्वपूर्ण फैसलों को आज कैबिनेट की बैठक में रखा जा सकता है।

राज्य में स्वास्थ्य क्षेत्र में आउटसोर्स कर्मचारियों को फिर से 6 महीने के लिए नियुक्ति दिए जाने से जुड़ा विषय भी कैबिनेट की बैठक में आ सकता है वैसे सरकार पहले ही इस पर फैसला कर चुकी है और इस संदर्भ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री के बीच बातचीत भी हो चुकी है यही नहीं स्वास्थ्य मंत्री ने हटाए गए कर्मचारियों को दोबारा से 6 महीने के लिए नियुक्ति का आश्वासन भी दिया हुआ है।

 

LEAVE A REPLY