नर्सिंग भर्ती के दौरान अनुभव का मिलेगा फायदा, सरकार करने जा रही नियमों में संशोधन

उत्तराखंड में नर्सिंग भर्ती के दौरान अनुभव को वरीयता दिए जाने की तैयारी की जा रही है, ऐसा हुआ तो राज्य में काम करने वाले तमाम नर्सों को नर्सिंग भर्ती के दौरान अतिरिक्त फायदा मिल पाएगा। राज्य सरकार इसके मद्देनजर नियमावली में संशोधन की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि पिछले लंबे समय से उत्तराखंड के अस्पतालों में काम करने वाली संविदा और एनएचएम नर्सिंग कर्मियों की तरफ से भर्ती के दौरान अनुभव को वरीयता दिए जाने की मांग की जा रही थी, इसी कड़ी में प्रदेश में पिछले लंबे समय से नर्सिंग की भर्ती लंबित है और कई बार भर्ती को लेकर तारीख तय होने के बावजूद भी इसको लेकर परीक्षा नहीं कराई गई है लिहाजा अब जल्द ही नियमावली में बदलाव करने का फैसला लिया गया है, इससे पहले खुद स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी इस बात की पुष्टि करते हुए इस पर बातचीत के बाद निर्णय लेने की बात कह चुके हैं और अब खबर है कि स्वास्थ्य मंत्री के निर्देश पर नियमावली में बदलाव का फैसला लिया गया है। हालांकि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से प्रस्ताव को कैबिनेट में लाना होगा और कैबिनेट में मंजूरी के बाद ही नियमावली में बदलाव हो पाएगा। इस मामले में परेशानी यह है कि सरकार के पास समय कम है और ऐसे में कैबिनेट में प्रस्ताव को लाकर नियमावली में संशोधन के साथ भर्ती प्रक्रिया को जल्द पूरा करना चुनौती होगा।

इस मामले में एक तरफ जहां लंबे समय से नर्सिंग क्षेत्र में काम कर रही नर्सों को फायदा मिलेगा तो वही हाल ही में नर्सिंग का कोर्स करने वाले नए युवाओं को इसमें कुछ नुकसान भी हो सकता है।

 

 

LEAVE A REPLY