टिहरी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल और पौड़ी कोरोना से मुक्त होने की तरफ

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के नए मामले शनिवार को 21 रहे हैं, यानी राज्य में शनिवार को 21 नए मरीज मिले, जबकि एक कोरोना के मरीज की मौत हो गई। प्रदेश में 32 मरीज अस्पताल से ठीक हो कर डिस्चार्ज हुए और एक्टिव मरीजों की संख्या 321 रह गई है। रिकवरी परसेंटेज 95.99% है।

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मरीजों की संख्या में और भी ज्यादा कमी आई है और अब पूरे टिहरी जिले में एक मरीज रह गया है अल्मोड़ा में 4 मरीज रह गए हैं हरिद्वार में 6 मरीज मर गए हैं और नैनीताल और पौड़ी जनपद में नौ-नौ मरीज रह गए हैं।

*हिलखंड*

*उत्तराखंड विधानसभा में इन 27 मुद्दों पर विपक्ष सरकार के खिलाफ हो सकता है हमलावर -*

 

उत्तराखंड विधानसभा में इन 27 मुद्दों पर विपक्ष सरकार के खिलाफ हो सकता है हमलावर

LEAVE A REPLY